संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षाफल आज घोषित हो गया। वार्षिक परीक्षाफल में पल्लवी, रिशांक और हार्दिक अव्वल रहे।
आज यानि 30 मार्च को हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ केसी जोशी ,विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य केदारनाथ मिश्र और परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार लोहानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्चन करके किया।
प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। पूर्व प्राथमिक वर्ग में पल्लवी पांडे तथा रिशांक जोशी ने 100% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया ,प्राथमिक वर्ग में कक्षा द्वितीय के हार्दिक नगरकोटी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पल्लवी पांडे,भाविका अधिकारी,आर्यन कोहली,दिव्यांशु बिष्ट,गौरी जोशी,इशिता कांडपाल, प्रियांशी बिष्ट,पार्थ नैलवाल,साक्षी बिष्ट,हार्दिक नगरकोटी,अंश वर्धन,हार्दिक मिश्रा,मयंक बिष्ट,दीपक चिलवाल,नव्या दानू, शिवांश जोशी,युवराज कुमार,नैंसी नयाल,युवराज पलनी ने अलग-अलग वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत ज्ञान परीक्षा में नैन्सी नयाल ने पहला, मानसी ने दूसरा और पार्थ पालीवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वार्षिक उपस्थिति के आधार पर युवराज पहले और मयंक लोहानी दूसरे नंबर पर रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 के0 सी 0जोशी जी ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को विद्या प्राप्त करने के लिए सुख को त्याग देना चाहिए। संयम, सत्य, त्याग आदि गुणों को अपनाकर विद्यार्जन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन नेहा पंत ने किया इस मौके पर हरीश बिष्ट, विनोद जोशी,हरीश मेहता,भुवन पांडे,दिव्यांश,रजनी, संजय जोशी,भावना,आनंद भट्ट,बबीता सहित अनेक अभिभावक व बच्चें मौजूद रहे।