जीआईसी के समीप पार्किंग के भूतल को बेचे जाने की सुगबुगाहट,भाजपा नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। नगर में जीआईसी के सामने स्थित पालिका के पार्किंग के भूतल को बेचने की सुगबुगाहट गर्माने लगी है। भाजपा ने सार्वजनिक ​पार्किंग को निजी…

kgu

kgu

अल्मोड़ा। नगर में जीआईसी के सामने स्थित पालिका के पार्किंग के भूतल को बेचने की सुगबुगाहट गर्माने लगी है। भाजपा ने सार्वजनिक ​पार्किंग को निजी हाथों में दिए जाने का पुरजोर ​विरोध करने का ऐलान किया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2010—11 में नगर पालिका द्वारा जीआईसी गेट के पास सार्वजनिक पार्किंग का निर्माण कराया था। वर्ष 2016—17 में भूतल में दो पहिया पार्किंग का निर्माण कराया था। परंतु पालिका प्रशासन अब भूतल में तकनीकी खामी बताकर उसे अन्य व्यवसाय के लिए निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है और निविदा निकाल दी गई है। उन्होंने डीएम से उक्त स्थल पर दो पहिया पार्किंग की तकनीकी खामी दूर कर वहां यथावत पार्किंग रखे जाने की मांग की है।