राज्य बनने के 18 वर्षों में भी विद्यालय तक पक्की सड़क नहीं बना पाई अपनी सरकार!

अल्मोड़ा-: जनपद के लमगड़ा विकास खण्ड में 90 के दशक में तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राजकीय इंटर कालेज तक बनाया गया हल्का वाहन मोटर मार्ग…

अल्मोड़ा-: जनपद के लमगड़ा विकास खण्ड में 90 के दशक में तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राजकीय इंटर कालेज तक बनाया गया हल्का वाहन मोटर मार्ग राज्य गठन के बाद भी बदहाली के आंसू बहा रहा है।अल्मोड़ा शहरफाटक मोटर मार्ग में शहरफाटक से 2.5 किमी पहले डोल विष्णुमन्दिर के समीप से जी आई सी तक सड़क संपर्क के उद्देश्य से 1.5 किमी की सड़क को हल्का वाहन मोटर मार्ग के तौर पर बनाया गया।लगभग 15 वर्षों तक खड़ंजे की शक्ल में रहे इस सड़कमार्ग के दिन सुधरने की आशा तब जगी जब वर्ष 2008-09 में इसे राज्य सेक्टर से शहरफाटक-भाबू रोड के नाम से पुनः इंटर कालेज से खैखाण तक 5 किमी विस्तारित किया गया।लेकिन सड़क के प्रारंभिक बिंदु की सुध किसी ने नही ली वर्ष 2018 में इसी सड़क का नाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शहरफाटक तडैनी रोड को खैखाण से आगे विस्तारित कर दिया गया और वर्तमान में कार्य प्रगति में है किंतु उत्तरप्रदेश के समय मे बने हल्का वाहन मोटर मार्ग की सुध विभाग ने नही ली।हल्की सी बारिश होने पर भी यह रोड अपने शुरुआती 100 मीटर में ही खराब हो जाती है।प्रशासन और विभाग की अनदेखी किसी बडी दुर्घटना को निमंत्रण देती प्रतीत होती है। डोल, क्वेटा,खैखान,जमक और तडैनी ग्रामवासी जल्द ही बैठक कर लोकनिर्माण विभाग और प्रसाशन के खिलाफ आंदोलन को मुखर हो रहे हैं।