दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाईव टीवी डिबेट के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की बात कही है।
रूस देश की यात्रा से पूर्व आज रूसी मीडिया से बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मध्य मतभेदों को दूर करने का यह चर्चा अच्छा माध्यम हो सकता है। इमरान खान ने कहा, “मैं टीवी पर नरेंद्र मोदी के साथ बहस करना पसंद करूंगा।” उन्होंने कहा कि यह भारतीय उपमहाद्वीप में अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
बताते चलें कि इमरान खान की ओर से दिए गए इस प्रस्ताव पर अभी तक भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आयी है।