high tension line ki chapet me aane se painter ki maut
बेरीनाग के जमुनानगर की है घटना
बेरीनाग (पिथौरागढ़ )। हाईटेंशन लाइन (high tension line) की चपेट मे आने से पेंटर की मौत हो गई। पेंटर मुरादाबाद जिले का निवासी बताया जा रहा है।
Uttarakhand- 13 दिन में इस महिला आईएएस अफसर के हो गए 3 ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक जमुनागर में एक मकान में समीर शाह पुत्र यामीन शाह उम्र 18 वर्ष निवासी तिगरी कांठ मुरादाबाद पेटिंग का कार्य कर रहा था। और छत में वह 10000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। और वह छत से नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।