दर्दनाक— पुत्र के साथ स्कूटी में जा रही महिला आई डंपर की चपेट में,मौत

पिथौरागढ़। जिले के थल कांडे रोड में किरोली के पास एक स्कूटी की ट्रक से टक्कर हो गई,घटना में स्कूटी सवार महिला डंपर की चपेट…

truck
truck

पिथौरागढ़। जिले के थल कांडे रोड में किरोली के पास एक स्कूटी की ट्रक से टक्कर हो गई,घटना में स्कूटी सवार महिला डंपर की चपेट में आ गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, स्कूटी में सवार महिला का पुत्र अमित कुमार सुरक्षित है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का नाम बिमला देवी था जो बेरीनाग तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के रूप में कार्यरत थी। वह बैठौली कांडे किरोली निवासी थी। वह दफ्तर से स्कूटी नंबर यूके 05 सी 2325 से अपने घर जा रही थी कांडे किरोली के पास डिसबैलेंस होकर डंफर नंबर यूके 04 सीबी 2073 के पिछले टायर से टकरा गई क्षतिग्रस्त स्कूटी व डंफर को कब्जे मैं लेकर थाने लाया गया है डंफर को चालक गोकुल राम पुत्र फकीर राम निवासी उडियारी चला रहा था जिसे भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।