दर्दनाक: बेकाबू रोडवेज बस ने रानीखेत निवासी युवक को रौंदा, होटल मैनेजर के पद पर कार्यरत था मृतक, परिजनों में मचा कोहराम

डेस्क। काशीपुर में बेकाबू रोडवेज बस ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी में सवार रानीखेत निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो…

Road Accident

डेस्क। काशीपुर में बेकाबू रोडवेज बस ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी में सवार रानीखेत निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी व उसके बच्चों का रो—रो कर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह नवीन कांडपाल पुत्र शिवदत्त कांडपाल निवासी गांव तिमला डिग्गी, रानीखेत अल्मोड़ा यहां बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल में अपनी स्कूटी से डयूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान कुंडेश्वरी रोड के पास मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 21 एएन—3497 ने नवीन की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद रोडवेज बस चालक सभी यात्रियों को लेकर बस को वहां से भगा ले गया। आस पास के लोग नवीन को पास के एक अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नवीन अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल में नवीन जूनियर स्कूल के पास किराये पर रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। नवीन अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बेटों को रोता बिलखता छोड़ गए है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

इसे भी पढ़े—