अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी वनाधिकारी गोविंद बिष्ट और उनकी पत्नी माया बिष्ट का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह यहां हीराडुंगरी में रहते थे और किसी कार्य से बरेली जा रहे थे। जानकारी के अनुसार बरेली जाने के दौरान भोजीपुरा में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के पूरे कारणों की जानकारी अभी नहीं आई है अलबत्ता यह दुखद खबर शहर में आग की तरह फैल गई। शोकाकुल परिजन घटनास्थल को रवाना हो गए हैं। नगर में उनकी काफी प्रतिष्ठा थी। जिसने भी घटना सुनी वह शोकग्रस्त हो गया है।
दर्दनाक— सड़क हादसे में अल्मोड़ा के वनाधिकारी व उनकी पत्नी की दर्ददाक मौत,परिजन रवाना
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी वनाधिकारी गोविंद बिष्ट और उनकी पत्नी माया बिष्ट का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह यहां हीराडुंगरी में रहते थे…