मछली मारने के लिए सरयु नदी में डाला करंट दो युवकों की दर्दनाक मौत

बागेश्वर सहयोगी। मछली मारने के लिए अवैध रूप से करंट का इस्तेमाल करना दो युवकों की जिंदगी लील गया। कपकोट के सलिंग गांव के पास…


बागेश्वर सहयोगी। मछली मारने के लिए अवैध रूप से करंट का इस्तेमाल करना दो युवकों की जिंदगी लील गया। कपकोट के सलिंग गांव के पास बहने वाली नदी में दो युवकों ने नदी में करंट डाल दिया। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। सम्भवतः वे नदी में उतरने से पूर्व खुद के द्वारा मछली मारने हेतु डाले गए तार को निकालना भूल गए। उनकी मौत बिजली के करंट से हुई या डूबने से यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के सलिंग के पास सुमगढ़ निवासी संतोष कुमार (30 वर्ष) पुत्र शंकर लाल और सलिंग निवासी मोहन सिंह (28 वर्ष) पुत्र चंचल सिंह पानी में बिजली की तार डालकर अवैध तरीके से मछली मारने का प्रयास कर रहे थे। पता लगा है कि बिना तार निकाले वे नदी की तरफ बढ़ने लगे, जिसेस करंट ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तार निकाल पुलिस को सूचना दी।
कपकोट के प्रभारी कोतवाल यशवंत सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।