दर्दनाक— खेत में काम कर रही महिला और युवती पर हुआ बज्रपात, मौत

दर्दनाक— खेत में काम कर रही महिला और युवती पर हुआ बज्रपात, मौत

अल्मोड़ा। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हवालबाग विकासखंड के चौना निवासी एक महिला और युवती की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों खेतों में काम करने गए थे। और मौसम खराब हो जाने के कारण एक पेड़ की ओट में बैठ गए। तभी पेड़ पर बज्रपात हो गया। घटना गुरूवार के अपराह्न की है।
जानकारी के अनुसार चौना निवासी मुन्नी देवी पत्नी नारायण राम 45 और सपना पुत्री हरीश राम खेतों में काम करने गई थी। इस बीच तेज वर्षा हो जाने के कारण वह एक पेड़ की ओट में बैठ गई इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके बाद दोनों उसकी चपेट में आकर झुलस गई। दोनों को अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। मृतक आपस में चाची भतीजी हैं। बताया जा रहा है कि पेड़ के नजदीक ही बिजली की लाइन भी थी।