सीजन की पहली बारिश के चलते अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री, बारिश से कई जगह सामने आई जल भराव की समस्या

सीजन की पहली बारिश के चलते अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री, बारिश से कई जगह सामने आई जल भराव की समस्या

IMG 20191128 WA0058
IMG 20191128 WA0058

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की तरह गुरुवार को अल्मोड़ा में सीजन की पहली बारिश से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है|
मिनीमम पारा 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा|

IMG 20191128 WA0057


पहली बारिश के चलते स्कूली बच्चों को ठंड के साथ ही अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा ठंड से ठिठुरते बच्चे जब घरों को वापस लौटे तो कई स्थानों पर हुए जलभराव का सामना करना पड़ा बच्चो बामुश्किल खुद बचते बचाते निकले| बीएसएनएल के पास जल भराव के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|
अल्मोड़ा के भिकियासैंन में 21.5,अल्मोड़ा और द्वाराहाट में 19 चौखुटिया में 16 एमएम बारिश हुई|