सीजन की पहली बारिश के चलते अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री, बारिश से कई जगह सामने आई जल भराव की समस्या

सीजन की पहली बारिश के चलते अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री, बारिश से कई जगह सामने आई जल भराव की समस्या

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की तरह गुरुवार को अल्मोड़ा में सीजन की पहली बारिश से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है|
मिनीमम पारा 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा|


पहली बारिश के चलते स्कूली बच्चों को ठंड के साथ ही अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा ठंड से ठिठुरते बच्चे जब घरों को वापस लौटे तो कई स्थानों पर हुए जलभराव का सामना करना पड़ा बच्चो बामुश्किल खुद बचते बचाते निकले| बीएसएनएल के पास जल भराव के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|
अल्मोड़ा के भिकियासैंन में 21.5,अल्मोड़ा और द्वाराहाट में 19 चौखुटिया में 16 एमएम बारिश हुई|