पिथौरागढ़ जिले में शुरूवाती दो घंटे में 11.262 प्रतिशत मतदान

नगर पालिका पिथौरागढ़ में शुरूवाती दो घंटे में 9.48 प्रतिशत रहा मतदान पिथौरागढ़। नगर निकाय चुनावों में पिथोरागढ़ जिले में पहले दो घंटे में मतदान…

images 1

नगर पालिका पिथौरागढ़ में शुरूवाती दो घंटे में 9.48 प्रतिशत रहा मतदान

पिथौरागढ़। नगर निकाय चुनावों में पिथोरागढ़ जिले में पहले दो घंटे में मतदान 11.262 प्रतिशत रहा। नगर पालिका पिथौरागढ़ में 9.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही – नगर पालिका डीडीहाट में 16.35 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। नगर पालिका धारचूला में 12.43 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत बेरीनाग में शुरूवाती दो घंटे में 9.65 प्रतिशत प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। वही नगर पंचायत गंगोलीहाट में 8.40 प्रतिशत
लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। शुरूवाती दो घंटे में पिथौरागढ़ जिले मे कुल मतदान प्रतिशत 11.262 रहा।