देखो नेताजी ! पहाड़ में ऐसे होता है योग

प्रधानमंत्री उत्तराखंड की राजधानी में योग करने के लिए लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे। अल सुबह जब अफसर-नेता लोगों को योग सिखाने में जुटे…

pahad-yog-netaji

प्रधानमंत्री उत्तराखंड की राजधानी में योग करने के लिए लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे। अल सुबह जब अफसर-नेता लोगों को योग सिखाने में जुटे थे तब गांव वाले वृद्ध की जान बचाने की कोशिशों में तल्लीन थे। कुमाऊं मंडल के ओखलकांडा क्षेत्र में बीमार वृद्ध को ग्रामीण कुर्सी की डोली बना कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिशें कर रहे थे। यहां ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां घर से सड़क की दूरी आठ से दस मील है। कोई बीमार हो जाए तो उसे सड़क तक पहुंचाना भी किसी जंग से कम नहीं है। अस्पताल तो सौ से दो किलोमीटर की दूरी पर मिलते हैं।