Champawat- पेयजल मंत्री ने ग्राम प्रधानों के साथ आनलाईन माध्यम से किया संवाद

चम्पावत। 25 सितम्बर 2021- स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, बिशन सिंह चुफाल द्वारा प्रदेश के ग्राम प्रधानों के साथ वीसी…

IMG 20210925 WA0011

चम्पावत। 25 सितम्बर 2021- स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, बिशन सिंह चुफाल द्वारा प्रदेश के ग्राम प्रधानों के साथ वीसी के माध्यम से संवाद किया गया। कई प्रधानों द्वारा बताया कि उनके गांव ओडीएफ हो चुके थे परंतु वर्तमान में संगठित परिवार के अलग-अलग होने तथा कोरोना के कारण आये प्रवासियों से शौचालयों की कमी हो रही है।

मंत्री ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सभी को रणनीति बनाकर शौचालयों का निर्माण कर गावो को ओडीएफ घोषित कर सकते है। उन्होंने कहा कि जहाँ शौचालयों की आवश्यकता है वहां का प्रस्ताव तैयार कर भेजे। उन्होंने कहा कि सभी के स्वस्थ्य जीवन हेतु शुद्ध जल की आवश्यकता होती है। इसलिए जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी परिवारों को शुद्ध जल देने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा जल की शुद्धता की जांच करने हेतु किट शीघ्र दी जाएगी। जिससे कोई भी जल की शुद्धता की जांच स्वयं कर सकता है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, सहायक पंचायत राज अधिकारी रचना, ग्राम प्रधान दुधोरी दीवान सिंह, सुयालखर्क मनोज सिंह तड़ागी, मौराड़ी हरीश चंद्र जोशी, सिप्टी जगत सिंह, बाजरिकोट विमला कार्की, चौड़ीराय जितेंद्र राम, भूमलाई भाष्कर राम बारसी नेहा जोशी, ठाटा शिव शंकर, मोहित पाठक आदि उपस्थित रहे।