पीएसी जवानों पर लगा महिला के अपहरण का आरोप : एक को भीड़ ने पकड़ा दूसरा फरार

काशीपुर। पीएसी जवानों पर महिला के अपहरण का आरोप लगा है। एक आरोपी को को भीड़ ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा जवान फरार हो…

काशीपुर। पीएसी जवानों पर महिला के अपहरण का आरोप लगा है। एक आरोपी को को भीड़ ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा जवान फरार हो गया है। पकड़े गये जवान की भीड़ ने जमकर पिटाई की।

मामला काशीपुर नगर के आइटीआई थाना क्षेत्र का है। यहां श्यामपुरम कालोनी निवासी एक महिला ने पीएसी के जवान पर अपहरण करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है।शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया है कि जब वह बाजार से अपने घर को लौट रही थी कि वहां दो व्यक्तिओं ने उसे एक सफेद रंग की कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया। और उसने किसी तरह एक आरोपी के सर पर ईंट मारकर अपनी जान बचाई। और उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और एक आरोपी को धर दबोचा जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। पकड़ा गया व्यक्ति पीएसी जवान सचिन भारती बताया जा रहा है जबकि उसका दूसरा साथी पीएसी जवान पकंज कपूरवान फरार चल रहा है।

मौके पर दबोचा गया पीएसी जवान सचिन भारती है जबकि उसका दूसरा साथी जवान पंकज कपूरवान फरार है। पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसकी कार को सीज कर दिया है। आरोपियों पर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया गया है