Almora— विधायक निधि से खरीदे ऑक्सीमीटर खराब, विस उपाध्यक्ष Raghunath chauhan ने लगाये गंभीर आरोप

कोविड काल में जहां इससे निपटने के लिये सरकारें और हैल्थ वर्कर जीजान से जुटे हुए है, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान (Raghunath chauhan) की…

Raghunath chauhan

कोविड काल में जहां इससे निपटने के लिये सरकारें और हैल्थ वर्कर जीजान से जुटे हुए है, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान (Raghunath chauhan) की विधायक निधि से खरीदे गये ऑक्सीमीटर खराब मिलने की बात सामने आ रही हैं । यह बात खुद संवैधानिक पद का दायित्व संभाल रहे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान (Raghunath chauhan) ने कही है। उन्होने पिछले वर्ष उनकी विधायक निधि से दिये गये 1 करोड़ 15 लाख का हिसाब नही देने पर भी सवाल खड़े किये है।


ऑक्सीमीटर खराब मिलने की शिकायत मिलने के बाद खरीद की प्रक्रिया पर तो सवाल उठ ही रहे है वही ऑक्सीमीटर खराब मिलने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने बचे हुए ऑक्सीमीटर वापस करवा दिये है।


विधानसभा उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान (Raghunath chauhan)
ने अपनी विधायक निधि से कोविड महामारी की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिये अपनी विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि दिये जाने का पत्र मुख्य विकास अधिकारी को दिया था। और इसके बाद हवालबाग ब्लॉक में 643 पल्स आक्सीमीटर खरीदे गये और इनमें से कई गांवो की आाशा कार्यकर्ताओं को इसका वितरण 25 मई को खुद विधानसभा उपाध्यक्ष और खण्ड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से कर दिया था। लेकिन अब पता चला है कि ये आक्सीमीटर गलत रीडिंग दे रहे है जिसके बाद इसे वापस कर दिया गया।


विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान (Raghunath chauhan)
ने ऑक्सीमीटर के खराब निकलने को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि चूंकि यह उनकी विधायक निधि से दिया गया है तो उन पर भी सवाल खड़े हो रहे है। उन्होने आरोप लगाया कि पल्स ऑक्सीमीटर ब्रान्डेड कंपनी से खरीदने के बजाय चाईनीज कम्पनी के खरीदे गये और इसके कारण ऑक्सीमीटर खराब होने एवं एक्टीवेट नही होने की शिकायतें आ रही है और इससे जनता में श्रम की स्थिति पैदा हो रही है और उनके ऊपर भी आरोप लग रहे है।


विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि बचे हुए पल्स ऑक्सीमीटर को मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा को वापस करवाये और वहां भी रीडिंग गलत दिख रही है। उन्होने इसे जनता के साथ धोखा बताया है।


विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान (Raghunath chauhan)
ने ​मुख्य विकास अधिकारी को बचे हुए पल्स ऑक्सीमीटर को तत्काल सम्बन्धित कम्पनी को वापस करने के निर्देश दिये है साथ ही कहा है कि इन ऑक्सीमीटरों का भुगतान उनकी विधायक निधि से नहीं होगा। उन्होंने संबधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही को भी कहा है।

उन्होने चेताया कि खरीदे गये सभी उपकरण ब्रांडेड कंपनी के होने चाहिये। उन्होने बीते वर्ष अपनी विधायक निधि से ​दिये एक करोड़ 15 लाख का विवरण अभी तक नही दिये जाने पर भी नाराजगी जताई है।