हाल ए अस्पताल- पांच महीने से बंद पड़ा अल्मोड़ा जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट

अल्मोड़ा। कोरोनाकाल के दौरान अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लगाया गया लाखों रुपए कीमत का ऑक्सीजन प्लांट पिछले 5 महीनों से बंद पड़ा है जिसका कारण…

News

अल्मोड़ा। कोरोनाकाल के दौरान अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लगाया गया लाखों रुपए कीमत का ऑक्सीजन प्लांट पिछले 5 महीनों से बंद पड़ा है जिसका कारण ऑपरेटर का न होने बताया जा रहा है। अब अस्पताल खुद का ऑक्सीजन प्लांट होने के बाद भी आधी से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति बाहरी स्रोतों से कर रहा है। लापरवाही का हाल यह है कि दोबारा नियुक्ति के आदेश आने के बाद भी ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार मार्च 2022 में कार्यरत कर्मचारी को सेवा विस्तार न मिलने से उसने भी नौकरी छोड़ दी थी। यह ऑक्सीजन प्लांट 216 लीटर क्षमता का है जो एक बार बंद करने के बाद भी करीब दो से चार घंटे का बैकअप दे सकता है। प्लांट ऑपरेट करने के लिए कम से कम चार ऑपरेटराें की जरूरत है। वहीं, वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक ऑपरेटर भी नियुक्त नहीं है।

मामले पर सीएमओ अल्मोड़ा आरसी पंत का कहना है कि- अस्पताल के अन्य कर्मियों से ऑपरेट कराने का प्रयास किया गया था लेकिन तकनीकी जानकारी न होने की वजह से वे ऑपरेट नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दो हफ्ते से यह समस्या ज्यादा सामने आ रही है। जल्द इसके निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोर्ट का फैसला आने पर आउससोर्सिंग कर्मी को नियुक्त भी किया जाएगा।