अल्मोड़ा । मंगलवार को अल्मोड़ा नगर के पास एक व्यक्ति को उल्लू के दो चूजे मिले . इन दोनो चूजों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने इन्हें वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है , जानकारी के अनुसार गोलनाकरड़िया निवासी दीपांशु पन्त पुत्र जीवन चन्द्र पन्त को मकेडी क्षेत्र मे दो उल्लू के चूजे मिले।
उन्होंने इन चूजों को चौकी धारानौला पुलिस चौकी में सौंप दिया। चौकी प्रभारी बृजभूषण गुरुरानी ने वन विभाग से सम्पर्क कर दोनो उल्लू के बच्चो को वन विभाग के सुपुर्द किया गया जिनको रेस्क्यू सेंटर एनटीडी भेजा गया है। धारानौला चौकी प्रभारी ब्रजभूषण गुरूरानी ने बताया कि दोनों चूजों को वन विभाग को सौंप दिया गया है। उल्लू के चूजे विलुप्त श्रेणी के बताये जा रहे हैं