आक्रोश:: मासूम गुड़िया से दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को मिले फांसी

  अल्मोड़ा, 5 अगस्त 2021- उत्तराखण्ड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने दिल्ली में मासूम से दुराचार व हत्या प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को…


 

अल्मोड़ा, 5 अगस्त 2021- उत्तराखण्ड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने दिल्ली में मासूम से दुराचार व हत्या प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वाल्मीकि महासभा एके सिकंदर पवार  ने और संचालन जिला अध्यक्ष यशवंत सिंवल ने किया। 

वक्ताओं ने गहारा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली कैट नांगल में 1 अगस्त को अबोध बालिका के साथ शमशान घाट के मंदिर में पूजा करने वाले 4 पुजारियों ने सामूहिक बलात्कार करके उसकी हत्या कर जबरन शव जला देने पर इस जघन्य हत्याकांड की निंदा की।

  पवार ने  कहा कि ठीक प्रधानमंत्री के नाक के नीचे इतना बड़ा अपराध हो गया। एक तरफ मोदी पूरे देश से कह रहे है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मगर दिल्ली जैसी जगह में इसका उल्टा हो रहा है।

 वाल्मीकि समाज की बहू बेटियों के साथ आए दिन ये घटनायें हो रही है। ऐसा लग रहा है कि भारत में वाल्मीकि समाज सुरक्षित नहीं है।

 पवार ने प्रधानमंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि इस काण्ड की सीबीआई द्वारा जांच हो और दोषियों पर एससी, एसटी एक्ट के तहत कारवाई हो और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाये। 

सरकार द्वार पीड़ित परिवार को 50 लाख की      सहायता तुरंत दी जाए। पवार ने देश के वाल्मीकि समाज से आह्वान किया है कि अब सब वाल्मीकि समाज को एक मंच पर आकर अपने हितों की लड़ाई को लड़ना पड़ेगा। 

बैठक में वाल्मीकि महासभा के नगर अध्यक्ष सागर वाल्मीकि, संजीव, रितिक, तुषार, रोहित, प्रियांशु, आकाश, प्रशांत, मनीष, बादल, मोहित, विकास, शहिल, पवन, रितेश, अंकित, विवेक, निखिल, जवाल, कृणाल, रजत, शुभम, मुन्ना, सावन, सोनू, अनूप भारती, पंकज, दर्पण, सचिन, अगुराग, सनी, लक्की, कृष्णा, हरिप्रसाद, फूल चंद्र मेहर, राम दास, सतीश, दीपक, मुकुल, चंदन, मीत, रमेश, मुकेश, सुरेश केसरी, सुरेश परदेश, अमरेश पवार, आदर्श पवार, राजेश खन्नी, नितिन, चेतन, अर्जुन आदि लोग उपस्थित थे।