Outrage: Binsar Nyaya Manch will stage a protest at the range office on June 19 on forest fire issues
अल्मोड़ा, 18 जून 2024- बिनसर अभ्यारण्य में 13 जून को हुई घटना से उत्पन्न परिस्थितियों एवं बिनसर तथा वनाग्नि के सवालों पर बिनसर न्याय मंच ने कल यानि बुधवार 19 जून को रेंज कार्यालय बिनसर अभ्यारण में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है ।
इसके लिए बसोली में बैठक कर बिनसर न्याय मंच का गठन किया गया, इसमें चन्दन सिंह बिष्ट अध्यक्ष, हेमंत कुमार उपाध्यक्ष, महेश कुमार महासचिव तथा अशोक भोज को सचिव चुना गया, जबकि मुकेश जोशी उप सचिव व प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये ।
बैठक में वनाग्नि में जान गवां चुके व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, मृतकों के परिवारों को 50 लाख तथा घायलों को 25 लाख सहायता राशि देने की मांग की गयी।
साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव हेतु वन रक्षकों की स़ख्या बढ़ाने, फायर वाचरों की नियुक्ति में ग्राम पंचायत व वन पंचायत को विश्वास में लेने, फायरवाचरों को नियुक्ति पत्र देने, उनका बीमा कराए जाने, उन्हें फायर प्रूफ कपड़े तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने व उन्हें प्रशिक्षण देने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि दावानल नियंत्रण का काम सिर्फ चार महीने का नहीं है बल्कि इसके लिए वर्ष भर कार्य किए जाने की आवश्यकता हैं, जो वन विभाग द्वारा नही किया जाता है।
बैठक को डूंगर सिंह, भूपाल रावत, किशोर तिवारी, नीमा भाकुनी, किरन भाकुनी, ईश्वर जोशी, सुनील बाराकोटी, सुन्दर पिलख्वाल, अनीता कनवाल, दीप्ति, दयाकृष्ण डंगवाल, राजू नेगी, बिशन बाराकोटी, घनश्याम पांडे आदि ने संबोधित किया।