बड़ी खबर- पुलिस के रडार में आए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अन्य कर्मचारी व अधिकारी

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में जिन अधिकारियों को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई…

UKPSC

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में जिन अधिकारियों को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी वही अब आरोपी बनकर सामने आ रहे हैं।

अब जेई और एई की परीक्षा में आयोग के दूसरे अधिकारी के शामिल होने के बाद एसआईटी के रडार पर आयोग के अन्य कर्मचारी भी आ गए हैं। जानकारी के अनुसार एसआईटी अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल करेगी।

बताते चलें कि पेपर लीक मामले में अब तक दो अधिकारियों संजीव चतुर्वेदी और संजीव कुमार का नाम सामने आने के बाद आयोग के सामने आगामी परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखना कठिन होता जा रहा है। अब संभावना है कि एसआईटी दोनों आरोपी अधिकारियों से नजदीकी रखने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।