आईटीबीपी में तैनात सूबेदार खुल्बे का निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुई अन्तेष्ठी

भिकियासैण सहयोगी।विकासखंड के सीम निवासी आईटीबीपी में सूबेदार भुवन चंद्र खुल्बे का लंबी बिमारी के चलते पिरूमदारा(रामनगर)में निधन हो है।जिनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के…


भिकियासैण सहयोगी।विकासखंड के सीम निवासी आईटीबीपी में सूबेदार भुवन चंद्र खुल्बे का लंबी बिमारी के चलते पिरूमदारा(रामनगर)में निधन हो है।जिनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ रामगंगा घाट भिकियासैण में किया गया।
बताया गया है कि भुवन चंद्र खुल्बे 52 वर्ष लालकुआँ में आईटीबीपी बटालियन में तैनात थे वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज दिल्ली, चंडीगढ़ में भी कराया गया।इन दिनों बिमारी के चलते वे अपने परिवार के साथ पिरूमदारा रामनगर अपने निवास में रह रहे थे।उन्होंने शुक्रवार रात को अंतिम सास ली। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को रामगंगा घाट पर किया गया इस दौरान लालकुआँ से पहुचे आईटीबीपी दस्ते ने एसआई हरीश चंद्र के अगवाई शस्त्र उल्टे कर अंतिम सलामी दी उनके चिता को मुखाग्नि पुत्र संजय,अंकित भाई गोपाल दत्त ने दी।इस मौके पर भारी संख्या में रिश्ते नातेदार सहित सीम व आसपास गावों के लोग मौजूद रहे|