आग का तांडव : चपेट में आया अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति, जिंदा जला, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखण्ड में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह आए दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उसी…

IMG 20240502 WA0024.jpg

उत्तराखण्ड में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह आए दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उसी तरह से आग लगने की भी घटनाएं बढ़ती जा रही है। वही अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के खाईकट्टा में जंगल में भीषण आग लगी हुई थी।

इस दौरान आग में जलने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के खाईकट्टा के जंगल में आग लग गई। देर रात गांव के ही लोग आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच गांव के 40 वर्षीय महेंद्र सिंह आग की चपेट में आ गया, और बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई।

उसका आधा शरीर जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में लिया।वन रेंजर मनोज लोहनी ने कहा कि नाप भूमि पर आग लगी थी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।