जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार—प्रसार हेतु मीडिया वार्तालाप कार्यशाला का आयोजन, सरकार की योजनाओं को गांव—गांव तक पहुंचाने के लिए मीडिया की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण

अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के बेहतर प्रचार—प्रसार के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पसूका) देहरादून द्वारा मीडिया कार्यशाला…

cropped media 1

अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के बेहतर प्रचार—प्रसार के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पसूका) देहरादून द्वारा मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया। पालिका स्थित स्व विजय जोशी सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पत्रकारों से संवाद स्थापित कर जिला स्तर पर चल केंद्रीय योजनाओं पर मंथन कर इनका प्रचार-प्रसार करना है।

media 2

कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने पसूका देहरादून को ग्रामीण स्तर पर संवाद स्थापित करने की इस पहल को सराहा। उन्होंने प्रेस की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह तमाम तरह की सूचनाओं से जन मानस को रोजाना सशक्त करने वाला एक माध्यम है। प्रेस सरकार और आम लोगों के बीच एक सेतु है, जो निरंतर सरकार की द्वारा चलाई जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाता है। पसूका, देहरादून के एडिशनल जनरल एनके कौशल ने कहा कि यह स्थानीय पत्रकारों और जिला अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित करने और फीडबैक जुटाने का एक प्रयास है। केंद्र सरकार स्वच्छ जल, हवा, पानी, पर्यावरण जैसी बुनियादी चीजों पर ध्यानाकर्षण कर रही है। स्थानीय पत्रकार ज्यादा से ज्यादा समाजिक और जमीनी विकास से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर इसमें सहयोग कर सकते है। इस कार्यशाला में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, पीएम फसल बीमा, पीएम जनधन, स्किल और डिजिटल इंडिया, पीएम ग्राम सड़क योजना व स्वजल के क्रियान्वयन पर सम्बंधित अधिकारियों ने जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यशाला में मुख्य ​कृषिधिकारी प्रियंका सिंह, बीडीओ हवालबाग पंकज कांडपाल, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत अल्मोड़ा डॉ तरूण लोहनी समेत पसूका से जुड़े कर्मचारी मौजूूद रहे।