Uttarakhand- उत्तराखंड परिवहन निगम में आउटसोर्सिंग एजेंसी से भर्तियों का विरोध तेज, कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक और परिचालकों की भर्ती आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किए जाने के विरोध में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने…

Roadways

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक और परिचालकों की भर्ती आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किए जाने के विरोध में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।

हल्द्वानी बस स्टेशन में कुमाऊं परिक्षेत्र की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परिवहन निगम में एजेंसी के माध्यम से चालक और परिचालकों की भर्ती जबरन थोपी जा रही है। एजेंसी प्रथा को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।

सभी कर्मचारियों ने एकमत होकर कहा कि ऐसे चालक और परिचालकों जिन्होंने अपनी सेवा के 240 दिन पूरे कर दिए हैं उनसे अनुबंध भरने की बाध्यता समाप्त की जाए। साथ ही 3500 विशेष और संविदा श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित किया जाए। कहा कि मांगों को लेकर सभी कर्मचारी 31 अगस्त को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और एक से दो सितंबर तक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे।