चीनी अतिक्रमण और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, राज्यसभा में हंगामा

दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी अतिक्रमण, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने शुक्रवार को भी राज्यसभा में विरोध…

images 77

दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी अतिक्रमण, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने शुक्रवार को भी राज्यसभा में विरोध व्यक्त किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष को मुद्दे न उठाने देने और चर्चा की अनुमति न देने का आरोप भी लगाया। वहीं शून्यकाल में करीब 35 मिनट के शोर-शराबे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई।

हंगामा उस समय और तेज हो गया, जब तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक ने डिजिटल लोन एप का मुद्दा उठाया और जवाब देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हो गईं। इस पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चीनी एप पर चर्चा करने का वक्त है लेकिन चीनी अतिक्रमण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर नहीं।