अल्मोड़ा: डॉ. भीमराव अंबेडकर पर बयानबाजी के विरोध में उपपा का प्रदर्शन, गृह मंत्री का फूंका पुतला

अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) और दलित आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित…

opposition-protests-in-almora-against-home-minister's-remark-on-dr-ambedkar

अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) और दलित आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित आपत्तिजनक बयानबाजी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिखर चौराहे पर नुक्कड़ सभा आयोजित की और गृह मंत्री का पुतला फूंका।


उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सांप्रदायिक एजेंडे के जरिए देश की सामाजिक सौहार्द्रता को बिगाड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों को निजी हाथों में सौंप रही है और महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

उपपा के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड का शिल्पकार समाज डॉ. अंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जातीय राजनीति और दलित विरोधी मानसिकता स्पष्ट हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री से गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना है कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक नफरत और भय का माहौल बना रही है।


प्रदर्शन में एडवोकेट जीवन चंद्र, पान सिंह बोरा, गोपाल राम, किरन आर्या, चंपा सुयाल, राजू गिरी, यशपाल, नईम खान, कृष्णा आर्या सहित अनेक लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस तरह का रवैया जारी रहा, तो समाज बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान देश के संविधान और समाज के आदर्शों का अपमान है। उन्होंने जनता से एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की।

Leave a Reply