स्पीकर की चाय पार्टी का विपक्ष ने किया विरोध, कहा – हमारे सांसदों पर मुकदमा, बोलने का भी नहीं दिया मौका

स्पीकर की चाय पार्टी का विपक्ष ने किया विरोध, बोले – “हमारे सांसदों पर मुकदमा, बोलने का मौका तक नहीं दिया” संसद के शीतकालीन सत्र…

rahul-gandhi-push-incident:-mallikarjun-khargecalls-for-nationwide-protest

    स्पीकर की चाय पार्टी का विपक्ष ने किया विरोध, बोले – “हमारे सांसदों पर मुकदमा, बोलने का मौका तक नहीं दिया”

    संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन भी हंगामे से भरा रहा। धक्का-मुक्की कांड और आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी रहा। सत्ता पक्ष ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, जबकि विपक्ष ने विजय चौक पर जोरदार विरोध किया।

    विपक्ष का विरोध और चाय पार्टी का बहिष्कार

    विपक्षी दलों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अनौपचारिक चाय पार्टी का बहिष्कार करते हुए कहा:

    • जब हमारे सांसदों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और हमें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा, तो ऐसी चाय पार्टी में शामिल होने का कोई मतलब नहीं।”
    • विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, और लेफ्ट जैसी पार्टियां शामिल हुईं।

    राहुल गांधी पर केस और विपक्ष की नाराजगी

    गुरुवार को हुई हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी:

    • कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की।
    • कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर घटना की जांच की मांग की है।

    भाजपा का आरोप

    सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा के वरिष्ठ सदस्य प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दिया, जिससे वे घायल हो गए। वहीं, उत्तर प्रदेश के सांसद मुकेश राजपूत के भी घायल होने की बात कही गई।

    आंबेडकर विवाद और विपक्ष का आंदोलन

    विपक्ष ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर पर अमित शाह के कथित बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की और इस मुद्दे पर भाजपा से माफी की मांग की। कांग्रेस ने कहा:

    • “भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है।”
    • देशव्यापी आंदोलन के जरिए जनता तक सच्चाई पहुंचाई जाएगी।”

    Leave a Reply