गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए उत्तराखंड में फिर शुरू होगा ऑपरेशन स्माइल

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर से ऑपरेशन स्माइल शुरू करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य गुशमुदा बच्चों, पुरुषों और महिलाओं की तलाश…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर से ऑपरेशन स्माइल शुरू करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य गुशमुदा बच्चों, पुरुषों और महिलाओं की तलाश करना है। उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अभिनव कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

इस बार ऑपरेशन स्माइल की नोडल अफसर एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाणे को बनाया गया है। वहीं अभियान के तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में पांच-पांच टीमें तथा अन्य जनपदों में एक-एक टीम बनाई गई हैं।

बताते चलें कि पुलिस विभाग की ओर से ऑपरेशन स्माइल अभियान 2015 में शुरू किया गया था। तब से अब तक 13 बार चलाया जा चुका है। इस दरम्यान 5981 गुमशुदा लोगों को तलाशा जा चुका है।