उत्तराखंड में आर-पार की लड़ाई को उतरे रोडवेज कर्मचारी, बसों का संचालन हुआ ठप

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर लामबंद हो चुके हैं जिस कारण आज बसों से सफर करने वाले यात्रियों…

Cashless payment facility will be implemented in Uttarakhand Roadways buses

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर लामबंद हो चुके हैं जिस कारण आज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन के कारण आज देहरादून समेत प्रदेशभर में रोडवेज बसों का संचालन ठप रहेगा। वहीं, दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों में जाने वाली बसों का संचालन भी नहीं होगा।

बसों का संचालन ना होने से यात्रियों, कामकाजी लोगों और कॉलेज के छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बुधवार को प्रबंधन से वार्ता विफल हो गई थी जिसके बाद प्रबंधन ने उन्हें बृहस्पतिवार को दोबारा वार्ता को बुलाया था लेकिन फिर बात नहीं बनी।

उधर, संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न हुई तो वह 31 जनवरी की रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। इस बार विभिन्न मांगों को लेकर परिवहन निगम कर्मचारियों के संगठन संयुक्त मोर्चा बनाकर आरपार की लड़ाई की तैयारी में हैं।