अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत मेहला में हुई खुली बैठक में गांव में जल संरक्षण के कार्यों को प्रमुख स्थान देने का निर्णय लिया गया| ग्राम प्रधान मनोज जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के लिए गांव में पहुंचे पत्र को सुनाया गया | ग्राम वासियों ने चर्चा की और यह तय किया गया कि टैंक बनाकर जल संरक्षण हो सकता है और बांज के पेड़ लगाने के बारे में भी चर्चा हुई ग्राम वासियों ने इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही साथ ही वॉटर टैंक निर्माण व चैकडैम बनाने का प्रस्ताव सहमति से पास किया गया | इस मौके पर सरपंच हेमचंद जोशी,पूरन चंद जोशी , हेमा पांडे, दया किशन जोशी, हयात राम, कृष्णानंद जोशी, ललित जोशी, दीपक जोशी, विनय जोशी, संदीप कुमार, कैलाश जोशी, हिमांशु जोशी,गीता देवी, मंजू देवी,तुलसी देवी, प्रभा देवी, कमला जोशी, हेमा जोशी, प्रेमा जोशी, नंदी जोशी,गंगा जोशी, कविता जोशी ने बैठक में भाग लिया |
जल संरक्षण के लिए चैकडैम बनाने पर हुआ विचार ,खुली बैठक में एकमत से ग्रामीणों ने किया प्रस्ताव पास
अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत मेहला में हुई खुली बैठक में गांव में जल संरक्षण के कार्यों को प्रमुख स्थान देने का निर्णय लिया…