ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, ब्लाँक प्रमुख भी रहीं मौजूद

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, ब्लाँक प्रमुख भी रहीं मौजूद

IMG 20200127 211329
IMG 20200127 WA0029

अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के ग्राम पंचायत मेहला में नवगठित ग्राम पंचायत की पहली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

IMG 20200127 211329

बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रेमा जोशी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाँक प्रमुख बबीता भाकुनी रही और विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रमेश भाकुनी मौजूद थे.

इसके अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी सुश्री अनिता रावत,आशा सुपरवाइजर दया भाकुनी, आगनवाड़ी कार्यकत्री कविता जोशी, आशा हेल्थ वर्कर नीलम बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम नंदनी बिष्ट व समस्त ग्रामवासी बैठक में उपस्थित रहे.

ग्राम पंचायत बैठक का संचालन मनोज जोशी द्वारा किया गया और राज सभा सांसद प्रतिनिधि द्वारा एससी बस्ती में मार्ग निर्माण के ल्ए डेढ़ लाख रुपया देने का आश्वासन दिया.

मुख्य अतिथि ब्लाँक प्रमुख बबीता भाकुनी ने गांव के विकास के लिए हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में 14 वित्त, राज्य वित्त, मनरेगा कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

यह भी बताया गया कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र तथा परिवार रजिस्टर सीएससी सेंटर से ही प्राप्त किया जा सकता है.

शिक्षा के विकास को लेकर भी चर्चा की गई साथ ही शिक्षा विभाग से कोई नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई गई. ग्राम प्रधान ने सभी अतिथियों व ग्रामसभा के सदस्यों का स्वागत भी किया.