सोशल मीडिया पर अब खुले आम गुंडागर्दी भी लोगों को करते हुए देखा जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल भी हो रहा है और सबसे खास बात यह है कि ऐसी वारदात होने के बाद भी अक्सर लोग इन का विरोध भी नहीं करते हैं और ना ही कोई एक्शन लेते हैं और उसके बाद भी ये दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।
वायरल वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नाबालिक बच्चों को थप्पड़ मार कर छत से नीचे गिरा दिया गया है। यह वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है।
यह घटना दिल्ली की बताई जा रही है। इस वीडियो को Dhruvraj Rai नाम के एक्स अकाउंट शेयर किया गया है। खबरों की मानें तो “अमन विहार इलाके में मोनू सक्सेना नाम के डीलर ने एक नाबालिक बच्ची को छत से फेंक दिया। इस मामले में अमन विहार थाने के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत खाकर सेटलमेंट करने के आरोप लग रहे हैं।
” वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग छत पर तोड़फोड़ कर रहे हैं।यहां एक आदमी और एक नाबालिक बच्ची भी दिख रही है। यह लड़की लगातार इसे अपना घर बता रही है और डीलर का विरोध कर रही है।
वीडियो में यह आदमी लड़की को थप्पड़ मारने की धमकी दे रहा है। लड़की भी इस डीलर के सामने पूरी जोर से खड़ी हुई है। इसके बाद आदमी लड़की को थप्पड़ मार देता है और लड़की को जमीन पर गिरा देता है । लड़की जमीन पर बहुत जोर से गिरती है और रोने लग जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लड़की को काफी चोट लगी हुई है। यहां पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है, लेकिन कोई इसका बचाव नहीं कर रहा है।