Almora:: City residents will get the gift of open gym tomorrow
अल्मोड़ा, 4 नवंबर- अल्मोड़ा के दीनदयाल पार्क पाण्डेखोला में रविवार 5 नवंबर को नागरिकों को ओपन जिम समर्पित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, ईओ भरत त्रिपाठी व लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि अल्मोड़ा में बैडमिंटन के जनक स्वर्गीय चन्द्र लाल सेन तथा स्वर्गीय बसन्ती देवी की स्मृति में सेन परिवार के सदस्यों सर्व धीरेन्द्र सेन (अर्न्तराष्ट्रीय बैडमिन्टन कोच), निर्मला सेन तथा विश्व विख्यात बैडमिन्टन खिलाड़ी चिराग सेन व लक्ष्य सेन द्वारा एक ओपन जिम अल्मोड़ा के नागरिकों को समर्पित किया जा रहा है।
जिम दीनदयाल पार्क पाण्डेखोला में तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में डीके सेन, लक्ष्य और चिराग सेन भी मौजूद रहेंगे।
यह कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा, उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।