उत्तरायणा हास्पीटल (Uttarayana Hospital )में डा.ओपी यादव की दो दिनी ओपीडी 29 दिसंबर से

Uttarayana Hospital

Dr. OP Yadav’s two-day OPD at Uttarayana Hospital from December 29

Uttarayana Hospital

अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020- उत्तरायणा हास्पीटल (Uttarayana Hospital)पपरसेली अल्मोड़ा में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डा.ओपी यादव दो दिनी ओपीडी संचालित करेंगे|

इस ओपीडी में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा| उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन के महासचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने इस ओपीडी में डा. यादव हार्ट मरीजों के साथ ही हैप्पी हार्ट कार्यक्रम के तहत हृदयरोग से ग्रसित बच्चों की भी जांच करेंगे|

हाल—ए—स्वास्थ्य विभाग: जिला व बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) छुट्टी पर, मरीज परेशान

उन्होंने ऐसे जरूरतमंद बच्चों के अभिभावकों से तय समय पर पहुंच कर सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है|

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw