1 जनवरी से बदल जाएंगें online shopping से जुड़े नियम, जानिए इससे आप पर क्या पड़ेगा असर

आज कल के समय में इंडिया में digital payment जमकर हो रहे है। लोग जमकर debit card और credit card से online shopping कर रहे…

News

आज कल के समय में इंडिया में digital payment जमकर हो रहे है। लोग जमकर debit card और credit card से online shopping कर रहे है। लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर new year पर कुछ नियम बदलने जा रहे है। चलिये जानते है कौन सा नियम और क्यों बदला गया है।


अभी तक जब आप online shopping करते है तो किसी भी website पर payment से पहले आप अपने debit card या cedit card की details डालते है। उसके बाद आपके पास एक otp आ जाता है और आपका online payment हो जाता है।

इसके बाद ये कार्ड भी उस site पर save हो जाता है। जिससे आप आगे भी shopping करते समय समय बचा सके । लेकिन 1 january 2022 से ये बदल जाएगा। अब आप जितने बार shopping करेंगें आपको उतने बार ये सारी details फिरसे भरनी पड़ेंगी। चलिये जानते है ऐसा क्यों हो रहा है।


दरअसल Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा march 2020 में कहा गया था कि अब मर्चेंट साइट users का debit card और credit card संबंधी data अपने पास नही रख सकेंगी। september 2021 में इसको लेकर RBI के द्वारा guidelines भी जारी कर दी गयी है। अब जनवरी से ये नियम लागू भी हो जाएगा।