देहरादून। उत्तराखंड में स्थित हिन्दू धर्म की आस्था के प्रतीक चार धामों की यात्रा जल्द ही शुरू होने जा रही है। जानकारी के अनुसार 3 मई 2022 को यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम, 6 मई को केदारनाथ धाम तथा 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं । इसके साथ ही 22 मई 2022 से हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो रही है।
उत्तराखंड सरकार ने यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों और वाहनों का पंजीकरण अनिवार्य किया है। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व यात्रियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/index.php के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना होगा। साथ ही सरकार द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश, बड़कोट, जानकीचट्टी, हीना, उत्तरकाशी, सोनप्रयाग, जोशीमठ, गौरीकुंड, गोविंदघाट और पाखी में भौतिक पंजीकरण केंद्र भी बनाए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट अथवा दूरभाष नंबर- 0135 2559898, 2552627, 3520100 पर संपर्क किया जा सकता है।