Admission- एसएसजे विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण की तारीख बढ़ी

अल्मोड़ा। 24 अगस्त 2021- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों (BA, BSc, BCom,…

d0488e32ed91cfb3bc0fd610eb206d5a

अल्मोड़ा। 24 अगस्त 2021- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों (BA, BSc, BCom, BBA, BCA, BFA,  BEd, Vocational courses सहित Certificate courses, PG diploma course, Self financial course), में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण की तारीख को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाया है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के सभी महाविद्यालयों के साथ ही एसएसजीना परिसर अल्मोड़ा में स्नातक (Graduation) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को अवश्य रूप से 31 अगस्त तक आनलाईन माध्यम से अपना पंजीयन कराना होगा।

विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी और प्रवेश आवेदन करने हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in देखी जा सकती है। बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed और M.Ed कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं।