Junior High School Bagpali will conduct online general knowledge competition on State Foundation Day
अल्मोड़ा, 08 नवंबर 2020- राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली की एसएमसी द्वारा जूनियर से इंटर तक के बच्चों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (online general knowledge competition) का आयोजन किया जा रहा है।
एसएमसी के सचिव व प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता से बच्चों में राज्यस्थापना दिवस की समझ एवं कोरोनाकाल में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी मिलेगी। धौलादेवी ब्लाँक के बच्चे इस प्रतियोगिता (online general knowledge competition) में भाग ले सकते हैं|
इस प्रतियोगिता में जूनियर से इंटर तक के तीन वर्ग बनाये गए हैं। जूनियर वर्ग में कक्षा 6,7,8 व हाईस्कूल वर्ग में कक्षा 9,10 व इंटर वर्ग में कक्षा 11 व 12 के बच्चें प्रतिभाग करेंगे। इन वर्गों के हिसाब से ही अलग-अलग प्रश्न पत्र व समय निर्धारित किया गया है। प्रश्न केवल अपने विषय व उत्तराखंड स्तर के सामान्य होंगे। अपने वर्ग के अंतर्गत निर्धारित समय पर बच्चे दिए गए गूगल मीट के लिंक से जुड़ेंगे।
रीठागाड़ क्षेत्र में आयोजित हुआ कृषि मेला (Agricultural fair)
इस प्रतियोगिता (online general knowledge competition)से जुड़ने हेतु अपने अपने वर्ग के बच्चों के पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप होना आवश्यक है। जिसके पास यह सुविधा है वही बच्चा हमारे द्वारा दिये गए लिंक से जुड़ सकता है।
वर्गवार अलग अलग सेशन के द्वारा प्रतियोगिता (online general knowledge competition) होने के कारण स्मार्ट फोन का सहयोग एक दूसरे से ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को एस एम सी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। एस एम सी द्वारा यह गतिविधि इस क्षेत्र में पहली किया जा रहा है। ऐसी प्रतियोगिता हमारे द्वारा भविष्य में जारी रहेगी। प्रतियोगिता विकासखंड स्तर की होगी। इसलिए विकासखण्ड के वर्गीय छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।