अल्मोड़ा में भी शुरु हो रही है आँनलाइन डिमांड बाजार, घर बैठे मंगाए बाल मिठाई, स्थानीय दुकानदार भी बेच सकेंगे अपने उत्पाद

Online demand market is also being started in Almora,

IMG 20201015 WA0037

Online demand market is also being started in Almora, Bal Sweets ordered from home, local shopkeepers will also be able to sell their products

सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में उभोक्ताओं की डिजिटल डिमांड पर ऑनलाईन गेस्ट बाजार ने दस्तक दे दी है’

Online demand market

अल्मोडा,15 अक्टूबर 2020- सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा की जनता भी अब स्थानी़य स्तर पर आँन लाइन उत्पादों को खरीद सकती है|
आम जनता की डिमांड पर पहली बार ऑनलाईन मार्केट बाजार में बागनाथ गेस्ट ऑनलाईन बाजार शुरु होने वाला है|
नवरात्रों में 18 अक्टूबर से यह सेवा शुरु हो रही है|

संचालक अमित उप्रेती ने बताया कि इस ऑनलाईन बाजार के माध्यम से सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे-बैठे मनचाहे उत्पादों का आनंद उठा सकते है। गेस्ट बाजार उपभोक्ताओं के लिए लंच, डिनर, फॉस्ट-फूड, बर्थ-डे समान, मिठाई तथा अन्य जरुरी सामग्री बस एक ऑर्डर पर आसन डिलीवरी में पहॅुचाएगा।

उन्होंने बताया कि बागनाथ गेस्ट बाजार से जुड़ने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से गेस्ट बाजार एप को डाउनलोड कर सेवा का लाभ उठा सकते हैं|

बताया कि गेस्ट बाजार कई छूट व ई पेमेन्ट की सुविधा के साथ नूडल, वेज सूप, दही-रईता, डोसा, दाल, सलाद, इंडियन वेज, नॉन पापड़ रोटी, राईस, भोजन थाली, स्पेशल थाली, पिज्जा, स्नैक्स, मोकटैल, चिकन, मटन, सूप, चाट, चाय, कॉफी, स्नैक्स, केक, बिस्कुट, नमकीन, ब्रेड सहित अन्य कई समाग्री घर बैठे मंगा सकते है। कहा कि यहीं, नहीं गेस्ट बाजार के माध्यम से नगर के प्रतिष्ठित व्यवयासी भी अपने समान की ऑनलाईन करने का भी मौका दे रहा है। जिससे दुकानदार गेस्ट बाजार से जुड़ कर ऑनलाईन किफायती दामों में बिक्री कर रहे है। www.Guestbazar.com साथ ही प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। आप अधिक जानकारी +91 78956 97456 मोबाइल नंबर पर भी ले सकते हैं|