आँनलाइन दवा बिक्री के विरोध में 28 को प्रतिष्ठान बंद रखेंगे दवा व्यवसाई

आँनलाइन दवा बिक्री के विरोध में 28 को प्रतिष्ठान बंद रखेंगे दवा व्यवसाई अल्मोड़ा:- आँन लाइन दवा बिक्री का दवा व्यवसाइयों ने कड़ा विरोध किया…

आँनलाइन दवा बिक्री के विरोध में 28 को प्रतिष्ठान बंद रखेंगे दवा व्यवसाई

अल्मोड़ा:- आँन लाइन दवा बिक्री का दवा व्यवसाइयों ने कड़ा विरोध किया है| केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इस निर्णय के विरोध में 28 सितंबर को अपने प्रतिष्ठान बंद रख धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है| जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 28 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी कर आँन लाइन दवा बिक्री को नियमित करने का प्रस्ताव है जो दवा व्यवसाईयों के लिए नुकसानदायक होगा| ज्ञापन देने वालों में बीएस मनकोटी, ललित भट्ट, राघव पंत, कस्तूरी लाल, गिरीश उप्रेती, दीवान मेर आदि शामिल थे|