ab nisulk online pdai kr skenge sbhi chatr online courso ko UGC ne di anumati
जनवरी 2021 से देश के सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के छात्र निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे इसके लिए UGC ने 124 Massive open online courses को अनुमति दी है।
एक नजर में करंट अफेयर्स (Current Affairs 22 December)
स्नातकोत्तर में 46 और स्नातक में 78 पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा अनुमति मिल गई है।
यूजीसी के यह सभी कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन और निशुल्क हैं, सभी छात्र Massive open online courses वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर इन कोर्सों का लाभ उठा सकते हैं।
अल्मोड़ा में गठित हुआ एजुकेशनल ट्रस्ट(educational trust), मेधावियों को मिलेगा लाभ
संस्कृत ग्रामर, Human right, एवं एनिमेशन सहित कई कोर्स इन पाठ्यक्रमों में शामिल हैं।