अल्मोड़ा। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले में स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परिसरों और संबद्ध महाविद्यालय, कालेजो के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विद्यार्थी अब अंकपत्र, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से यह महत्वपूर्ण सूचना प्रसारित की गई है।
जारी सूचना के अनुसार ‘बैच 2020-2022, 2021-2023, 2022-24 स्नातकोत्तर एवं बैच 2020-2023, 2021-24 स्नातक में उत्तीर्ण सभी अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाईन माध्यम से डिग्री हेतु आवेदन कर सकेगें तथा विश्वविद्यालय द्वारा उनके द्वारा अंकित पत्राचार पते पर पंजीकृत डाक द्वारा प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दी जायेगी।
वहीं ‘बैच 2020-2022, 2021-2023, 2022-24 स्नातकोत्तर एवं बैच 2020-2023, 2021-24 स्नातक में उत्तीर्ण सभी अर्ह अभ्यर्थी ऑनलाईन माध्यम से प्रवजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के उपरांत इलैक्टोनिक प्रति सीधे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अंकपत्रों में सुधार के लिए भी उचित साक्ष्यों के साथ आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी आधिकारिक बेवसाइड www.ssju.co.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।’