प्रमुख शहरों में गिरी प्याज की कीमतें, सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री से मिली जनता को राहत

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 5 सितंबर को शुरू की गई। सरकार की सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री की पहल कुछ ही दिनों…

Onion prices fell in major cities, people got relief from the sale of subsidized onions

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 5 सितंबर को शुरू की गई। सरकार की सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री की पहल कुछ ही दिनों में प्रमुख शहरों में कीमतों में गिरावट आई है।

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में प्याज की कीमत ₹60 से घटकर 55 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि मुंबई में ₹61 से घटकर 56 रुपए प्रति किलोग्राम प्याज की कीमत हो गई। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत ₹65 से घटकर 58 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सरकार ने मोबाइल वैन और एनसीसीएफ और नैफेड के आउटलेट के जरिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दर पर प्याज की बिक्री शुरू की है।

दिल्ली और मुंबई में शुरू हुआ यह कार्यक्रम अब चेन्नई, कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुवाहाटी सहित अन्य प्रमुख शहरों में भी फैल चुका है।

प्याज की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी वाले प्याज की मात्रा को बढ़ाने और वितरण चैनलों का विस्तार करके ई-कॉमर्स मंच केंद्रीय भंडार आउटलेट और मदर डेयरी के सफल स्टोर को शामिल करने का फैसला किया है।

सरकार के प्रमुख शहरों में प्याज का थोक निपटान भी शुरू कर दिया है। यह दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पहले ही शुरू हो चुका है, और हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता और अंततः सभी राज्यों की राजधानियों तक इसे विस्तारित करने की योजना है।

प्याज आपूर्ति में सुधार और कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सड़क और रेल नेटवर्क दोनों को शामिल किया गया है। वहीं इसके लिए दोहरी परिवहन रणनीति भी लागू की जा रही है। उपभोक्ता की मांग के आधार पर सरकार इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करेगा ।

मंत्रालय ने कहा कि 4.7 लाख टन प्याज के बफर स्टॉक और पिछले वर्ष की तुलना में खरीफ बुवाई क्षेत्र में वृद्धि के साथ “सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में प्याज की कीमतें नियंत्रण में रहेंगी।” इसमें कहा गया है कि उन्नत खुदरा और थोक बिक्री रणनीतियों के संयोजन से कीमतों में स्थिरता आएगी और किफायती प्याज की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी।