नकली जेवरात बना डेढ़ लाख की धोखाधड़ी करने वाला हल्द्वानी से दबोचा

पिथौरागढ़। नकली जेवरात बनाकर महिला से 1 लाख 57 हजार की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने हल्द्वानी से दबोच लिया। विगत 12 सितंबर को…

19 05 2019 arrest 1 19236176

पिथौरागढ़। नकली जेवरात बनाकर महिला से 1 लाख 57 हजार की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने हल्द्वानी से दबोच लिया। विगत 12 सितंबर को कोतवाली पिथौरागढ़ में रेखा देवी निवासी रई ने सुलेमान मुंशी ने नकली जेवरात बनाकर 1 लाख 57 रूपयो की धोखाधड़ी करने की शिकायती दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आई जावेद हसन ने एसओजी टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू की और बीती 31 अक्टूबर को साइबर सेल की मदद से अभियुक्त सुलेमान मुंशी पुत्र जाकिर हुसैन मुंशी निवासी हुबली, पश्चिम बंगाल, हाल निवासी हल्द्वानी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर धारा 41 क CRPC का नोटिस तामील कराया।

अभियुक्त को समय से पुलिस व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी है।