खुशखबरी — इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन(JEE main) हेतु पंजीकरण का एक और मौका, यहां करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, उत्तरा न्यूज, 20 मई 2020देशभर में इंजीनियरिंग(Engineering) में करियर तलाश रहे 12वीं पास युवा जो इंजीनियरिंग जेईई मेन (JEE main) एग्जाम हेतु पंजीकरण…

Life Certificate

एजुकेशन डेस्क, उत्तरा न्यूज, 20 मई 2020
देशभर में इंजीनियरिंग(Engineering) में करियर तलाश रहे 12वीं पास युवा जो इंजीनियरिंग जेईई मेन (JEE main)
एग्जाम हेतु पंजीकरण नहीं करा पाए थे उनके लिए खुशखबरी है।

एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) ने इंजीनियरिंग (Engineering) की प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है। पंजीकरण से छूटे हुए छात्र 18 मई से 23 जुलाई तक परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

बताते चलें कि कोरोना वायरस के कारण अनेक छात्र अब विदेश के अपेक्षा अपने देश में ही इंजीनियरिंग (Engineering) करना चाह रहे थे जो उससे पूर्व आवेदन नहीं कर पाए थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के सहयोग से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आप दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक करें.