अल्मोड़ा— बैंड बाजा न बारात… लॉक डाउन(Lock Down) में थामा एक—दूजे का हाथ

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Lock down

One hand held in lock down

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 30 मई 2020
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(Corona virus) के चलते देशव्यापी लॉक डाउन (Lock Down) घोषित किया गया है. लॉक डाउन (Lock Down) के बीच हो रही शादियों में बैंड बाजा, बारात पूरी तरह लॉक है. ऐसे में कुछ लोग शादियां टाल रहे है तो कुछ नियमों को ध्यान में रखते हुए विवाह बंधन में बंध रहे है.

holy-ange-school

कुछ इस तरह ही शनिवार को अल्मोड़ा डुबकिया निवासी किसलय पांडेय का विवाह हुआ. किसलय का विवाह देहरादून निवासी मेघा के साथ हुआ. दोनों की शादी यहां नगर के एक होटल में हिंदू रिति रिवाज में संपन्न हुई. सात फेरे लेकर दोनों ने एक—दूजे का हाथ थाम लिया.

ezgif-1-436a9efdef
lock down 2

इस दौरान सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया. विवाह में वर—वधु पक्ष से कुल 34 लोग शामिल हुए.

किसलय वर्तमान में आंचल दुग्ध डेयरी, देहरादून में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है. विवाह में उपस्थित परिजनों व अन्य लोगों ने नव जोड़े को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी.

विवाह में भाजयुमो के नगर अध्य्क्ष अमित बिष्ट, रोहित जोशी, वरिष्ठ व्यापारी कमलदीप शर्मा, मनीष बिष्ट, अमित पांडेय, स्वप्निल अधिकारी, दीवान सिंह बिष्ट समेत दोनों पक्ष के पारिवारिक लोग उपस्थित थे.

Joinsub_watsapp