आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के थाना बलुवाकोट क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मचा है।…


पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के थाना बलुवाकोट क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मचा है। मंगलवार को जिले भर में सुबह से आसमान में बादल थे और अपराह्न 2 बजे बाद जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई, जो शाम तक जारी रही। इस दौरान शाम करीब 6 बजे बलुवाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम गटकुना पय्यापौड़ी में आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना हुई। इस गांव के 47 वर्षीय कल्यान सिंह बोरा पुत्र पदम सिंह घर के पास बनी गोठी में चारपाई पर लेटे थे। इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कल्यान सिंह बोरा की मौत हो गई। बलुवाकोट थाने से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह के परिवार में पत्नी बिंदु देवी और तीन लड़के हैं। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।