एक दिन के नवजात को हायर सेंटर किया रेफर, रोड में मलबा आने से 2 घंटे फंसा रहा वाहन, परिजन सदमे में

सीएचसी साहिया से एक दिन के नवजात को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन नवजात को लेकर विकासनगर की तरफ जा…

One day old newborn referred to higher center, vehicle stuck for two hours due to debris on road, family in shock

सीएचसी साहिया से एक दिन के नवजात को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन नवजात को लेकर विकासनगर की तरफ जा रहे थे। तभी कालसी – चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड में मलबा आने से वाहन फंस गया।

अपने एक दिन के बच्चे को खोने से परिजन सदमे आ गए है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृत नवजात के पिता ने अस्पताल में हंगामा भी काट दिया।

जानकारी के अनुसार चकराता ब्लॉक के रिखाड़ गांव में रहने वाले अंकित की पत्नी आशा देवी ने सीएचसी साहिया में शुक्रवार सुबह एक बच्चे को जन्म दिया।


वही रात को नवजात को अचानक बुखार चढ़ गया। जिसकी जानकारी अंकित ने नर्स को दो दी। नर्स ने हायर सेंटर में दिखाने के लिए कहा। शनिवार सुबह 7.00 बजे अंकित किसी कार चालक से लिफ्ट मांगकर विकासनगर की ओर निकला। कालसी – चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पर मलबा आ रखा था। इस दौरान वाहन बीच रास्ते में फंस गया।
करीब दो घंटे हो गए और मलबा हटाया नहीं जा सका है और नौ बजे के आसपास नवजात ने दम तोड़ दिया। पिता अंकित का आरोप है कि अगर अस्पताल प्रशासन समय से उन्हें नवजात की स्वास्थ्य की स्थिति की सही जानकारी दे देता तो उसकी मौत नहीं होती है।