अल्मोड़ा में ब्रेस्ट कैंसर(breast cancer ) पर एक दिवसीय‌ जागरुकता कार्यक्रम कल, विशेषज्ञ रखेंगे अपने विचार

One day awareness program on breast cancer tomorrow in Almora, experts will present their views अल्मोड़ा, 25 नवंबर 2023- पैलाग फाउण्डेशन अल्मोडा एवं ओपल उम्मीद…

One day awareness program on breast cancer tomorrow in Almora, experts will present their views

अल्मोड़ा, 25 नवंबर 2023- पैलाग फाउण्डेशन अल्मोडा एवं ओपल उम्मीद फाउण्डेशन दिल्ली के संयुक्त प्रयासों से कल यानि रविवार 26 नवंबर को ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer )पर एक दिनी जागरूकता कार्यकम का आयोजन एसएस जीना कैम्पस, नियर लॉ फैकल्टी अल्मोडा के आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है ।


यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन की डायरेक्टर रितिका बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम रविवार 26 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित‌ होगा जिसमें धर्मशाला नारायण सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ऑनकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. कनिका सूद शर्मा और फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इनस्टीट्यूट के निदेशक और ऑनकोलॉजी सर्जिकल हेड डॉ. निरंजन नायक उपस्थित लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक करेंगे।

उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।